रेल पुलिस की तत्परता से ट्रेन में सुरक्षित हुआ प्रसव
मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण , बिहार) :
बापूधाम मोतिहारी रेल पुलिस की मुस्तैदी, मानवीय संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया है, जहां खाकी वर्दी ने समय पर मदद कर एक नई जिंदगी को सुरक्षित दुनिया में लाने में अहम भूमिका निभाई।
रेल पुलिस की तत्परता से महिला यात्री फूलजहां आलम की गोद में खुशियों की किलकारी गूंज उठी। नवजात को गोद में लिए महिला और मौके पर मौजूद रेल पुलिस कर्मियों के चेहरों पर संतोष और कर्तव्य निभाने की आत्मसंतुष्टि साफ झलक रही थी। यह घटना न केवल पुलिस की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि मानवीय मूल्यों की भी मिसाल पेश करती है।
घटना दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सुपरफास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) की है। सुगौली स्टेशन के पास दिव्यांग बोगी में सवार महिला यात्री फूलजहां उर्फ पिंकी को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।
महिला की हालत बिगड़ती देख यात्रियों ने तुरंत मोतिहारी जीआरपी को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन सक्रिय हुआ और बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर जीआरपी थाना प्रभारी संतोष कुमार एम्बुलेंस के साथ पहले से मौजूद रहे।
ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही महिला पुलिस कर्मियों की मदद से पीड़िता को सुरक्षित रूप से ट्रेन से उतारा गया और तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजा गया। पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को अत्यंत संयम और तेजी के साथ अंजाम दिया गया।
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। डॉक्टरों के अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस मानवीय कार्य के लिए रेल पुलिस की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा की हर ओर सराहना हो रही है, वहीं पुलिसकर्मियों के चेहरों पर दिखाई देने वाली आत्मसंतुष्टि इस घटना को और भी विशेष बना देती है।