news-details

किसानो के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता 15 मार्च से, नकद पुरस्कार से लेकर दिए जाएंगे ट्रैक्टर, बुलेट मोटरसाइकिल और ई-स्कूटर

मध्यप्रदेश, भोपाल. किसान कल्याण स्वाभिमान वर्ष के तहत राज्य सरकार किसानों के लिए एक बड़ी और खास पहल लेकर आई है। सरकार किसानों के बीच करीब साढ़े छह करोड़ रुपये के इनाम बांटने जा रही है। इसके लिए एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शुरू की गई है, जो 15 मार्च तक चलेगी।

क्विज में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की किसान कल्याण योजनाओं से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। हर जिले में लॉटरी के जरिए विजेताओं का चयन किया जाएगा, ताकि सभी किसानों को बराबर मौका मिल सके। इस प्रतियोगिता में ट्रैक्टर, बुलेट मोटरसाइकिल, ई-स्कूटर और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।


अन्य सम्बंधित खबरें