news-details

निर्माण कार्यो में प्रगति लाना सुनिश्चित करें- सीईओ डॉ. कन्नौजे

निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में जनपद सीईओ, पीओ मनरेगा, कार्यपालन अभियन्ता ग्रामीण यांत्रिकी, समस्त एसडीओ, आरईएस, समस्त तकनीकी सहायको की बैठक लेकर निर्माण कार्यो की समीक्षा किया। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत संचालित डबरी निर्माण, नये तालाब का निर्माण, नरूवा योजना के तहत नरूवा कार्यो की प्रगति, मुर्गी शेड, गौठानों के किनारे मक्का व सब्जी उत्पादन, वर्मीकम्पोस्ट खाद निर्माण, वित्तीय वर्ष 2019-20 के लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस बढ़ाने, आंगनबाड़ी निर्माण, समग्र विकास के तहत् सीसी रोड, नाली निर्माण कार्यो में मजदूरों की संख्या बढ़ाने, मजदूरो को समय पर मजदूरी भुगतान करने के कार्यो का विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।

उन्होंने सभी सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि द्वितीय चरण में स्वीकृत सभी गौठानों के निर्माण कार्यो में तेजी लावे तथा ग्राम गौठान समिति का गठन शीघ्र किया जाये ताकि गौठान को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

जिले के समस्त विकासखण्डों में चयनित सभी नरूवा कार्य का डीपीआर तैयार कर कार्य शीघ्र प्रांरभ करने तथा जनपद पंचायत दुर्गूकोन्दल में नरूवा कार्य में धीमी प्रगति के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए करण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यो की प्रगति का समीक्षा करते हुए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो को दो माह में पूर्ण कराने निर्देशित किये तथा जो आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं बन सकता उन्हें डीएमएफ में फ्री फ्रेव में बनाने प्रस्ताव तैयार करने तथा समाज कल्याण विभाग एवं खनिज न्यास निधि में स्वीकृत पुल-पुलिया, सीसी रोड तथा नाली निर्माण कार्यो को भी गुणवत्तायुक्त बनाने के निर्देश दिये।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने मार्डन गौठान मानिकपुर, कर्रामाड़, लखनपुरी व नये गौठान श्रीगुहान में स्व. सहायता समूहों के लिए वर्मिंग शेड निर्माण की राशि स्वीकृत कर, स्व. सहायता समूहो के माध्यम से मशरूम उत्पादन शीघ्र प्रारंभ करने और उन्हे स्व. सहायता समूहो की महिलाओं को प्राथमिक वनोपज के संरक्षण से स्वरोजगार मिल सके। पशुधन विभाग के द्वारा मनरेगा के तहत् महिलाओं को मुर्गी पालन को बढ़ावा देकर स्व. रोजगार में अच्छी आमदनी हो सके।

उन्होंने सुपोषण अभियान के तहत बच्चों व एनामिक महिलाओं को दिये जा रहे गर्म व पौष्टिक भोजन के मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये, जिससे जिले में कुपोषण को दूर किया जा सके। उन्होंने मनरेगा के कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए पीओ मनरेगा कांकेर, कोयलीबेड़ा, अन्तागढ़, दुर्गूकोंदल, भानुप्रतापपुर, चारामा को कारण बाताओ नोटिस जारी करने तथा उपस्थित समस्त अधिकारीयों को निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पी. सुधाकर, उप संचालक पशुधन विभाग नरेन्द्र श्रीवास्तव, उपसंचालक कृषि एनके नागेश व समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, परियोजना अधिकारी मनरेगा, एसडीओ, आरईएस एवं तकनीकी सहायक उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें