news-details

शातिर ने युवती को बनाया ठगी का शिकार, खाते से 28793 रूपए किए पार

कोतवाली थानांतर्गत एक बार फिर से ठगों ने अपनी ठगी को अंजाम देते हुए एक युवती के खाते से ऑनलाईन ठगी कर 28 हजार 793 को पार कर दिया। आरोपी द्वारा अपने आप को बैंक का कर्मचारी होना बताया और एटीएम बंद होने के डर दिखाते हुए खाते से पैसा का गबन कर लिया। ठगी का शिकार हुई युवती ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई है।

शहर के साथ आस-पास के क्षेत्रे में लगातार कोई न कोई ऑनलाईन ठगी का शिकार हो रहें है। ऐसा ही मामला शहर के जवाहर वाई का जहां पर शातिर ठगों ने 27 वर्षीय कुमारी शब्बानाज पिता अब्दुल मेमन के खते से ऑनलाईन तरिके से पैसे निकाल लिए। प्रार्थियां ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि, 17 मार्च को दोपहर 3 बजें मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का 916291562304 से फोन आया जिन्होने अपने आपको बैंक का कर्मचारी होना बताया। आरोपी द्वारा यह बोलो गया कि आपके खाते का एटीएम बंद होने वाला हैं आपको खाता चालु रखना चाहते हैं तो आपके मोबाईल में जो ओटीपी आएगा मुझे बताएगें तब आपका एटीएम बंद नही होगा।

ऐसे कहने के कुछ समय बाद मेरे मोबाईल वन टाईम पासवर्ड आया जिसे उस व्यक्ति को बताया उसके बाद केनरा बैंक खाता क्रमांक 3482101006009 से 28 हजार 793 रूपएं खाता से कट जाने का मैसेज आया। आज्ञात व्यक्ति जो अपने आप को बैंक का कर्मचारी बता रहा था उसकी बात मानाते हुए प्रार्थिया ने लगातार 5 बार मोबाईल में आए हुए ओटीपी को पुछे जाने पर बता दिया जिसके बाद खाता से 5 बार में क्रमश: 399, 5555, 4999, 5555, 12345 रूपएं खाते से राशि आहरण की गई। राशि के आहरण होने के बाद प्रार्थिया द्वारा केनरा बैंक कांकेर जाकर पता किया गया तो पता चला की उनके साथ धोखाधड़ी की गई हैं। खाते में 30 हजार 107 रूपये थे उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5 बार राशि आहरण करने के पश्चात खाते में 1314 रूपएं राशि बची। इस तरह शातिर ने 28 हजार 793 रूपएं की राशि ऑनलाईन चोरी कर कर लिया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।




अन्य सम्बंधित खबरें