news

ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 13.50 लाख सहायता की घोषणा

बलौदाबाजार, 25 मार्च 2020/ बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में लगभग साढ़े 13 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। संघ के जिलाअध्यक्ष श्री तुलसी साहू ने इस आशय का पत्र जिला कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल को उनके व्हाट्सएप्प के जरिये प्रेषित किया है। श्री साहू ने कहा कि कोविद 19 की बीमारी ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश-दुनिया को संकट में ला खड़ा कर दिया है। संकट की इस घड़ी में हम जिला प्रशासन और राज्य सरकार के साथ हैं। ग्रामीण स्तर के कर्मचारी होने के नाते कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने और जनजागरूकता लाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। हमारी संघ ने सर्व सम्मति से मार्च महीने के 3 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने का निर्णय लिया है। लगभग 6 सौ सचिव स्तरीय कर्मचारियों के 3 दिन का वेतन साढ़े 13 लाख होता है। यह राशि कोरोना महामारी से बचाव और इससे प्रभावित गरीब लोगों की मदद में सरकार का काम आयेगा। कलेक्टर श्री गोयल ने संकट के इस क्षण में सहयोग प्रदान के लिए ग्राम पंचायत सचिव संघ की प्रशंसा की है और स्वस्फूर्त होकर सहायता कार्य में आगे आने के लिए उनके प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें