news-details

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या हुई 89. मई माह में अब शनिवार और रविवार रहेगा अवकाश.

कोरोना  संक्रमण के प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 89 हो गई है. जबकि संक्रमण के प्रदेश में 148 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 59 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं. इनमें से ज्यादातर बाहर से आने वाले श्रमिक हैं.

आज प्रदेश में 16 नए संक्रमित मरीज सामने आए. इसमें प्रदेश के हॉटस्पॉट रहे कोरबा से फिर 13 नए केस मिले हैं. यह सभी दिल्ली से लौटे थे. वहीं, बेमेतरा जिले में भी कोरोना ने दस्तक दी है. यहां से एक केस सामने आया है. इसके अलावा कांकेर से 2 नए मामले फिर मिले हैं.

राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मई माह के हर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है. इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसी के तहत चतुर्थ शनिवार 23 मई को राज्य में सामान्य अवकाश घोषित कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा

148 संक्रमित मिले : दुर्ग-10, राजनांदगांव-10, बालोद-14, कवर्धा-8, रायपुर-8, बलौदाबाजार-8, गरियाबंद (राजिम)-1, बिलासपुर-10, रायगढ़-5, कोरबा- 42, जांजगीर चाम्पा-14, मुंगेली-3, सरगुजा-3, कोरिया-1, सूरजपुर-7, कांकेर-3, बेमेतरा-1

 89 एक्टिव केस : बिलासपुर-9, राजनांदगांव-9, बालोद-14, कवर्धा-2, बलौदाबाजार-8, गरियाबंद (राजिम)-1, रायगढ़-5, कोरबा-14, जांजगीर चाम्पा-14, मुंगेली-3, सरगुजा- 3, कोरिया-1, सूरजपुर- 1, कांकेर-3, रायपुर-1, बेमेतरा-1

 59 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, कवर्धा-6, रायपुर-7, बिलासपुर-1, कोरबा- 28, सूरजपुर- 6






अन्य सम्बंधित खबरें