महासमुंद : ग्राम पंचायत बावनकेरा ने किस काम पर किया कितना खर्च, जानें...
महासमुंद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बावनकेरा द्वारा 6 लाख 1 हजार 905 रुपए विभिन्न विकास कार्यों के लिए भुगतान किया गया है, जिसमें सीसी रोड़ निर्माण, बाजार मैदान समतलीकरण, चपरासी और नल जल ऑपरेटर मानदेय सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है. यह भुगतान 22 मई 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक की अवधि में किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
22 मई 2025 को भुगतान
सीसी रोड निर्माण कार्य दरगाह के पास हेतु 1,50,000 रुपए हरीश खाद भंडार को भुगतान किया गया.
नवीन पंप सेट एवं अन्य नल जल सामग्री के लिए 39770 रुपए अलीम मोटर्स को भुगतान किया गया.
नवीन पंप सेट एवं अन्य नल जल सामग्री के लिए 27910 रूपये अलीम मोटर्स को भुगतान किया गया.
31 मई 2025 को भुगतान
अलीम मोटर्स को 15710 रुपए भुगतान किया गया.
25 जुलाई 2025 को भुगतान
पंप मरम्मत एवं नल जल सामग्री के लिए 28180 रुपए अलीम मोटर को भुगतान किया गया.
पानी टंकी स्थापना एवं नल जल सामग्री के लिए 15500 रूपये अलीम मोटर को भुगतान किया गया.
नवीन पंप सेट एवं नल जल सामग्री के लिए 44030 रूपये अलीम मोटर को भुगतान किया गया.
बाजार मैदान समतलीकरण के लिए ₹12000 बावनकेरा कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.
बाजार मैदान समतलीकरण के लिए ₹12000 हरीश खाद भंडार को भुगतान किया गया.
बाजार मैदान समतलीकरण के लिए ₹12000 मोरध्वज चंद्राकर को भुगतान किया गया.
बाजार मैदान समतलीकरण के लिए ₹12000 धनेश कुमार सिन्हा को भुगतान किया गया.
नल जल सामग्री खरीदी के लिए 24110 रूपये अलीम मोटर को भुगतान किया गया.
नल जल सामग्री खरीदी के लिए 10,110 रूपये अलीम मोटर को भुगतान किया गया.
नल जल सामग्री खरीदी के लिए 15350 रुपए अलीम मोटर को भुगतान किया गया.
4 सितंबर 2025 को भुगतान
मजदूरी 13500 रूपये साकेत चंद्राकर को दिया गया.
स्ट्रीट लाइट के लिए 5220 रूपये झम्पेश कुमार साहू को भुगतान किया गया.
पंप सेट खरीदी के लिए 30,370 रुपए अलीम मोटर को भुगतान किया गया.
9 सितंबर 2025 को भुगतान
चपरासी मानदेय ₹6000 साकेत चंद्राकर को भुगतान किया गया.
नल जल ऑपरेटर मानदेय ₹6000 ओम प्रकाश मीरी को भुगतान किया गया.
नवीन पंप सेट खरीदी के लिए 23730 रूपये अलीम मोटर को भुगतान किया गया.
17 अक्टूबर 2025 को भुगतान
पेयजल एवं स्ट्रीट लाइट के लिए 17415 रुपए नागेंद्र यादव को भुगतान किया गया.
16 दिसंबर 2025 को भुगतान
मुरूमीकरण कार्य के लिए 63000 रूपये डुमेश्वर यादव को भुगतान किया गया.
मुरूमीकरण के लिए 18000 रुपए भुनेश्वर यादव को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.