news-details

CG : मुख्यमंत्री अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल राजनांदगांव जिले के गोड़लवाही में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी महासभा द्वारा आयोजित भगवान बिरसा मुंडा की एक सौ पचासवीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर साय ने कहा कि जनजातीय समाज के इतिहास केवल समृद्ध नहीं, बल्कि प्रेरणादायी रहा है। इससे अन्याय के विरूद्ध डटकर खड़े होने और विकास की नई राह बनाने की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में केन्द्र और राज्य सरकार के प्रयास से नक्सलवाद अब अंतिम सांसें गिन रहा है। मार्च तक देश से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा।

साय ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से चार सौ से अधिक गांव शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, अधोसंरचना और विकास कार्यों से जुड़ रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीद गैंदसिंह नायक की मूर्ति का अनावरण किया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह और सांसद संतोष पांडेय उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें