news-details

Oppo Reno 4 SE हुआ लॉन्च मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरे से लैस जाने फीचर और कीमत..

स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपना नया फोन Oppe Reno 4SE लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है. इसे दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है. 5G नेटवर्क सपॉर्ट से लैस इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो आपके फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाएगा. आइए जानते हैं फोन के कुछ और स्पेसिफिकेशंस.

Oppo Reno 4 SE के स्पेसिफिकेशंस Oppo Reno 4 SE में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्युशन 1080x2400 पिक्सल है. 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दिए गए इस डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 फीसदी है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 720 SoC प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 पर काम करता है.

बैटरी की बात करें तो इसमें 4300mAh की बैटरी दी गई है जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो आपके फोन को सेफ्टी देता है.

कैमरा फोटोज के लिए ओप्पो के इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हैं. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

कीमत Oppo Reno 4 SE की चीन में 8GB रैम+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2499 युआन यानी करीब 27,100 रुपये है और 8 GB रैम+256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2799 रुपये यानी करीब 30,400 रुपये. है. चीन में फोन की प्री-बुकिंग शुरू की जा चुकी है. फोन सुपर फ्लैश ब्लैक, सुपर फ्लैश ब्लू और सुपर फ्लैश वाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

 





अन्य सम्बंधित खबरें