news-details

शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये प्रोजेक्टर एवं अन्य कम्प्यूटर सामग्री चोरी.

थाना सिंघोड़ा अंतर्गत ग्राम चारभांठा में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये प्रोजेक्टर एवं अन्य कम्प्यूटर सामग्री की चोरी पर मामला दर्ज किया गया है. शौकीलाल भोई प्रभारी प्राचार्य ने पुलिस को बताया कि 14 अक्टूबर को विद्यालय का कार्य समाप्त कर शाम करीबन 16:30 बजे विद्यालय के कमरो मे एवं मेन गेट मे ताला लगाकर सभी शिक्षक गण अपने अपने निवास स्थान पर चले गये थे.

इसके बाद 15 अक्टूबर को प्रात: 10:00 बजे स्कूल के शिक्षक एवं स्वीपर जब स्कूल पहूंचे तो स्कूल का मेन गेट खुला हुआ था. स्कूल अंदर जाकर देखे तो डिजिटल क्लास रूम के अंदर डिजिटल क्लास रूम प्रोजेक्ट के तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये 03 नग प्रोजेक्टर, 01 नग मोनिटर, 01 नग यू पी एस, 01 नग स्कूल सर्वर (राउटर), 01 नग एक्सेस पाईंट(मोडेम), 01 यू पी एस रेक, कम्प्यूटर केबल (पेच कार्ड), एवं 01 नग एम्प्लीफायर किमती करीबन 90,000 रूपये डिजिटल क्लासरूम के अंदर नही था.


बताया गया कि उक्त कम्प्यूटर सामग्री को कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 14 अक्तुबर 2020  के दरम्यानी रात्रि मे चोरी कर ले गया है. मामले की शिकायत पर अपराध धारा 457, 380 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है.



अन्य सम्बंधित खबरें