news-details

डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागने वाला पुलिस कर्मी बर्खास्त, भिलाई में गिरफ्तार

डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागने वाला फरार आरोपी पुलिसकर्मी अविनाश रॉय को बालोद पुलिस की टीम ने दुर्ग पुलिस की मदद से पॉवर हाउस भिलाई से गिरफ्तार कर शनिवार को बालोद थाना लाया। आरोपी पुलिस कर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 324 के साथ धारा 75 किशोर न्याय (बालको की देखरेख) देखरेख अधिनियम 2015 तथा धारा 3 (2) (वी) (क) अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को जेल भेजा गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम देने की बात कही।

आरोपी पुलिसकर्मी अविनाश रॉय बालोद थाना में पदस्थ था, जिसका ट्रांसफर लगभग 2 माह पहले ही दुर्ग हो गया। आरोपी जब बालोद में पदस्थ था, तब वह सिवनी में ही बच्ची के किसी रिश्तेदार के घर किराया में रहता था, लेकिन दुर्ग ट्रांसफर होने के बाद से वह पिछले एक माह से बच्ची के घर में ही किराएदार बन कर रह रहा था।




अन्य सम्बंधित खबरें