news-details

युवा संगठन अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेसी नेता जितेश जायसवाल ने प्रदेशवासियों को करवा चौथ के अवसर पर सभी माताओं एवं बहनों को बधाई प्रेषित की...

करवाचौथ, कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं,युवा कांग्रेसी नेता जितेश जायसवाल ने कहा कि करवा चौथ हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्यौहार है। यह खासतौर पर पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मनाया जाता है, हालांकि अब लगभग देशभर में लोग इस त्योहार को मनाने लगे हैं।इस त्यौहार को सुहागिन स्त्रियां मनाती हैं।

करवा चौथ में चंद्रमा की पूजा का है महत्वधार्मिक मान्यता है कि चंद्रमा को आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है,चंद्रमा की पूजा से वैवाहिक जीवन सुखी होती है और पति की आयु लंबी होती है. चौथ का व्रत सुबह सूर्योदय से पहले करीब चार बजे के बाद शुरू होकर रात में चंद्रमा दर्शन के बाद संपूर्ण होता है।




अन्य सम्बंधित खबरें