news-details

युवा संगठन अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेसी नेता जितेश जायसवाल ने धनतेरस पर्व की दी बधाई ..

हिन्‍दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की तेरस यानी कि 13वें दिन धनतेरस मनाया जाता है युवा नेता जितेश जायसवाल ने धनतेरस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि धनतेरस से ही दीवाली पर्व की शुरुआत होती है. इस दिन यानी कि धनतेरस को भगवान धन्‍वंतरि के साथ ही धन की देवी मां लक्ष्‍मी की पूजा का भी विधान है. मान्‍यता है कि धनतेरस के दिन लक्ष्‍मी पूजन से दरिद्रता दूर होती है और घर धन-धान्‍य से परिपूर्ण हो जाता है. धनतेरस के दिन यथा शक्ति दीपावली की खरीददारी की जाती है और इसी सामान के साथ लक्ष्‍मी-गणेश की प्रत‍िमा लाना शुभ माना जाता है. मान्‍यता है कि धनतेरस के दिन सिर्फ लक्ष्‍मी-गणेश की प्रतिमा नहीं लानी चाहिए, बल्‍कि उसके साथ मिठाई भी होनी चाहिए. साथ ही खील-बताशे भी खरीदने चाहिए.




अन्य सम्बंधित खबरें