 
 जयराम वैष्णव को श्री वैष्णव महासभा का महासमुंद जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
श्री वैष्णव महासभा के छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भँवरपुर निवासी जयराम वैष्णव को जिम्मेदारी मिली है बता दे कि जयराम वैष्णव महासमुंन्द ज़िले के बसना विकासखण्ड में करारोपण अधिकारी के पद में पदस्त है 
जयराम वैष्णव ने कहा कि सामाजिक दायित्व कर्तव्य एवं समाज के संगठित व्यवस्थित निर्माण करने में पूर्ण भागीदारी तथा विकास की और अग्रशर हेतु हमेशा प्रयत्नरत रहूँगा.
अन्य सम्बंधित खबरें 
                             
                                     CG SANDESH
   CG SANDESH
                                     
																 
																 
																 
                                             
                                            