news-details

भँवरपुर रोड में अनिल केंटीन के पीछे जुआड़ियों पर बड़ी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल कुमार ठाकुर द्वारा लगातार जिला महासमुन्द के अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहीम में जिला के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था.

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मेघा टेमभुलकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुकीस विकास पाटले के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव एवं स्टॉप द्वारा सरायपाली थाना क्षेत्र में जुवा सट्टा खेलने वालों पर सतत निगरानी रखी जा रही थी कि आज दिनांक 22 ,11 2020, को टाउन देहात पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर भँवरपुर मार्ग अनिल केंटीन के पीछे आम जगह पहुँच कर घेराबंदी कर रेड किया गया.

जहाँ 2 जुआड़ि 52 पत्ती ताश से रुपए पैसे का दांव लगाकर काटपत्ति नामक जुआ खेलते पकड़े गए मौके पर आरोपी 1 मिर्जा राजिम बेग पिता रहमत बेग उम्र 27 वर्ष इस्लाम मोहल्ला वार्ड 06 सरायपाली के पास से 10,000 रु एवं फड़ से 80,000 एक नग एप्पल कंपनी का मोबाईल कीमती 80,000 तथा नितिन अग्रवाल पिता मंगल अग्रवाल उम्र 29 गायत्री मन्दिर वार्ड 10 सरायपाली के पास से 15 हजार एवं फड़ से 75 हजार रु और एप्पल का मोबाइल 40,000 कुल नगदी कुल नगदी रकम 1 लाख 80 हजार एवं 52 पत्ति ताश जुमला 3,00,000 रु को आरोपी गण से जप्त कर आरोपियो के कृत्य अपराध 13 जुआ एक्ट पाए जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवही किया गया.

 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव ,उप निरीक्षक अनिल पलेश्वर सउनि मुरलीधर भोई , सउनि मुरलीधर ,दिनेश बूड़ेक , हितेस साहू , राकेश सांडिल्य , दिलिप पटेल , तुंग ध्वज सिंह देवान , भूपेश प्रधान , योगेश , योगेंद्र , राजकुमार रात्रे , अंतर्यामी , युवराज रत्नाकर एवं अन्य थाना सरायपाली.




अन्य सम्बंधित खबरें