news-details

हिन्दू युवाओं द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

विदित हो कि जामड़ी पाट देवी स्थान हजारों वर्षों से क्षेत्र के आदिवासी समाज का पूज्य तीर्थ स्थान है, जहां पर सन 1975 से महंत श्री राम जानकी दास जी महा त्यागी का तपस्थली है जो विगत 40 वर्षों से देशभर के भक्तों के लिए आस्था का स्थल है जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं।।

पाटेश्वर धाम में प्रतिदिन आने वाले भक्तों के सुविधा के लिए प्रदेश सरकार के वन विभाग द्वारा बाउंड्री वाल निर्माण तथा अन्य शासकीय विभागों द्वारा भक्तों की विश्राम के लिए भवन निर्माण, पेयजल व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, साथ ही संपूर्ण देश भर के भक्तों द्वारा दिया गया दान की राशि से मां कौशल्या जन्मभूमि का भव्य मंदिर का निर्माण श्री बालयोगेश्वर राम बालक दास जी महा त्यागी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।।

लेकिन सितंबर 2020 से बालोद जिला वन विभाग के डी.एफ.ओ. द्वारा बटेश्वर धाम में आने वाले भक्तों के सुविधा के लिए निर्मित भवनों को खाली करने का नोटिस बार-बार दिया जा रहा है, जबकि बालोद जिला एवं छत्तीसगढ़ प्रांत में हजारों पूजा स्थल हिंदू धर्म एवं अन्य धर्मों के हैं, जो फॉरेस्ट भूमि पर स्थित है उनको नोटिस नहीं दिया जा रहा है केवल पाटेश्वर धाम को षड्यंत्र पूर्वक टारगेट बनाकर नोटिस भेजा जाना पूरी तरह अनुचित है, जिसके कारण संत श्री राम बालक दास जी एवं भक्तगण मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं, साथ ही पाटेश्वर धाम पर जिला वन अधिकारी द्वारा किए गए इस अपमानजनक कृत्य से संपूर्ण देश भर के भक्त गण एवं संत समाज आक्रोशित हो रहे हैं, किस विषय में वन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को भी ज्ञापन एवं ग्राम सभा का प्रस्ताव संत श्री राम बालक दास जी के द्वारा 5 नवंबर 2020 को सौंपा जा चुका है,

विगत दिनों देश के विभिन्न राज्यों में संतों के खिलाफ हुए अप्रिय घटनाओं को ध्यान में रखते हुए महामहिम राज्यपाल जी से निवेदन है की ऐसी अप्रिय घटना छत्तीसगढ़ के जिला बालोद में स्थित पाटेश्वर धाम के साथ-साथ महंत श्री राम जानकी दास जी महत्यागी तथा संत श्री राम बालक दास जी को सुरक्षा प्रदान किया जाए एवं वन विभाग के डीएफओ सतविता समाजदार पर आवश्यक कार्यवाही किया जाए ताकि बालोद जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सामाजिक सद्भावना बनी रहे।।

ज्ञापन देते समय  मुकेश परमार, दिव्य किशोर पटेल, नंद किशन साव, मिलिंद भोई, किशन श्याम, रुपेश बरिहा, विवेक प्रधान और रॉकी महंती उपस्थित थे.




अन्य सम्बंधित खबरें