news-details

सिंघोड़ा : 100 किलोग्राम गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महासमुंद के आदेशानुसार अध्यक्ष छ0ग0 राज्य महिला आयोग एवं वाणिज्य कर मंत्री छ0ग0 शासन के आगामी महासमुन्द प्रवास के मद्देनजर थाना चौकी क्षेत्रों एवं अंतर्राजीय सीमा मे सघन वाहन चेकिंग करने समस्त थाना चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया था.

आज दिनांक 12.01.2021 के प्रात: 07:00 बजे छ0ग0, उडीसा बार्डर एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे उडिसा तरफ से आने वाली वाहनो का सघन चेकिंग किया जा रहा था. चेकिंग दौरान लगभग 07:30 बजे उडिसा तरफ से एक सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक UP 14 BB 9802 आते हुये दिखाई दिया जिसे रोका गया तो पुलिस को देखकर वाहन का चालक एवं बगल में बैठा व्यक्ति अपनी वाहन को छोडकर भागने लगे जिसे पुलिस स्टाफ के द्वारा दौडाकर पकडा गया.

जिनसे नाम पता पूछने पर वाहन चालक अपना नाम राजेश कुमार सिंह पिता स्व0 रामाशंकर सिंह जाति भूमिहार उम्र 32 साल साकिन भेल्दी थाना भेल्दी जिला सारण बिहार हाल मनेर थाना मनेर जिला पटना बिहार एवं बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम निशान्त कुमार यादव पिता उदयराय यादव जाति यादव उम्र 22 साल साकिन शाहपुर थाना शाहपुर जिला पटना बिहार का निवासी होना बताये.

जिन्हे पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे, कडाई से पूछताछ करने पर गाड़ी के पीछे सीट में बने विशेष चेम्बर में छुपाकर गांजा रखना बताने पर दोनो व्यक्ति के संयुक्त कब्जे के सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक UP14 BB 9802 की तलाशी लिया गया. 

तलाशी दौरान वाहन के पीछली सीट में बने विशेष चेम्बर में 50 नग खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ अवैध मादक पदार्थ जैसा गांजा मिला जिसे बरामद कर आरोपी राजेश कुमार सिंह एवं निशान्त कुमार यादव के संयुक्त कब्जे से 1. एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक UP 14BB 9802 इंजन नंबर K12MN1046182 चेचिस नंबर MA3ESKD1500271240 पुरानी इस्तेमाली कीमत करीब 03 लाख रूपये, 2. 04 नग प्लास्टिक बोरियों में भरा समरसशुदा नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा 100 किलो ग्राम सील बंद किया हुआ कीमती 10 लाख रूपये, आरोपी राजेश कुमार सिंह के कब्जे से 01 नग 50NDPS एक्ट का नोटिस, एक नग 91 जा0फौ0 का नोटिस, नगदी रकम 600 रूपये, आरोपी निशान्त कुमार यादव के कब्जे से एक नग रियलमी कंपनी का मोबाईल फोन (स्क्रीन टच) कीमती करीबन 14000 रूपये, 02 नग एटीएम कार्ड, 01 नग पेन कार्ड, एक नग आधार कार्ड फोटोकॉपी, एक नग धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस नगदी रकम 900 रूपये को संयुक्त कब्जे से गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया.

आरोपियों ने उक्त गांजा को कोरापुट उडीसा से गाजियाबाद उ0प्र0 बिक्री करने ले जाना बताये, आरोपियो के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे अपराध क्रमांक 04/2021 धारा 20ख नारकोटिक एक्ट कायम कर आरोपियो को न्यायालय पेश किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्ग दर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिंघोडा उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू, सउनि अखिल साहू, आरक्षक रमाकांत त्रिपाठी, सुशांत बेहरा, शोभा वर्मा, दिनेश जायसवाल, मनोहर साहू, जैकी प्रधान, चितरंजन प्रधान, सरोज बारीक, आलोक शर्मा की टीम के द्वारा किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें