news-details

कोरोना टीकाकरण में प्रथम तीन पंक्ति के कर्मियों को पहले टीका लगाया जाए-कर्मचारी संघ की मांग

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने पूरे देश एवं प्रदेश में आज 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे कोरोना टीकाकरण के पुनीत कार्य के लिए केंद्र और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में टीकाकरण हेतु प्रथम तीन पंक्ति के कोरोना वारियरस को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पहले उन्हें टीका लगाने की मांग मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से की है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खान स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ अध्यक्ष टार्जन गुप्ता एवं नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष देबोश्री नीलिमा शर्मा ने गौरव पथ स्थित कर्मचारी भवन में आपात बैठक उपरांत बताया है कि आज 16 जनवरी से पूरे प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का पुनीत कार्य प्रारंभ किया जा रहा है इसके लिए विभिन्न स्तरों पर बैठकों व तैयारी की समीक्षा मंत्री व उच्च स्तरीय अधिकारियों के स्तर पर संपन्न हो रहे है. 

इस संबंध में कर्मचारी संघ की मांग है कि प्रथम पंक्ति में पुलिस नगर निगम के कर्मचारी आंगनबाड़ी मितानिन एवं सफाई कर्मचारी जो सर्वप्रथम इस कार्य को परिणति देंगे उनका टीकाकरण होना चाहिए दूसरे पंक्ति पर प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स जिसमें स्वास्थ्य संयोजक नर्सेज स्टाफ नर्स संविदा एएनएम शामिल है उन्हें टीका लगाया जाना चाहिए तृतीय पंक्ति के रूप में ऐसे शासकीय अधिकारी कर्मचारी जो टीकाकरण के कार्य को संपन्न कराने में प्रत्यक्ष रूप से प्रथम पंक्ति में कार्यरत हैं जिसमें शिक्षाकर्मी शिक्षक लिपिक पटवारी ऐसे कर्मचारी जो कल से टीकाकरण के कार्य को संपन्न कराएंगे इन सभी की सुरक्षा करने के बाद ही अन्य लोगों को टीकाकरण होना चाहिए जैसे किसी भवन में आग लगने पर अग्निशमन दल जब आग बुझाने जाता है तो पहले अग्निशमन दल के कर्मचारियों को सुरक्षा किट पहनाकर उसके बाद पानी का छिड़काव किया जाता है ताकि वे सुरक्षित रहे उसी प्रकार प्रदेश में टीकाकरण करने के लिए जो शासकीय सेवक अग्रिम पंक्ति पर आकर अपनी जान की बाजी लगाकर यह कार्य संपन्न कराएंगे उनको सर्वप्रथम सुरक्षित करते हुए टीकाकरण कर उसके पश्चात उनका 28 दिन बाद दूसरे दौर का टीकाकरण करने की व्यवस्था प्रदेश के समस्त 28 जिलों में किए जाने की मांग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी महामंत्री उमेश मुदलियार संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा नर्सेज यूनियन अध्यक्ष देबोश्री नीलिमा शर्मा विमल चंद कुंडू सुरेंद्र त्रिपाठी नरेश वाढ़ेर अमर मुदलियार एम पी आड़े जी एस यादव प्रवीण डिढवंशी सरोज वाघमारे दिनेश मिश्रा राजू गवई जी पी जयसवाल डॉ अरुंधति परिहार प्रदीप उपाध्याय रत्नाकर साहू आदि नेताओं ने बैठक में उक्त निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू से मांग की है




अन्य सम्बंधित खबरें