news-details

3 दिन पुरानी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाने के बाद ही जिले की सीमा में प्रवेश कर पाएंगे दूसरे राज्य से आने वाले लोग

कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन और जशपुर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी के दिशा निर्देश में जशपुर जिले की रांची से लगने वाली सीमा लोदाम बॉर्डर पर अब प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। कलेक्टर के सख्त निर्देश है कि दूसरे राज्य से आने वाले लोग 3 दिन पुरानी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाने के बाद ही जिले की सीमा में प्रवेश कर पाएंगे,  और हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के लोग जो अन्य राज्य से वापस आ रहे उनकी टेस्टिंग बॉर्डर सीमा पर शत प्रतिशत की जा रही है।

इसी तारतम्य में कल रात 8 बजे से 11 बजे तक रांची से रायपुर जाने वालों राजहंस ट्रेवेल्स की 2 बस और शिवनाथ ट्रेवेल्स की 1 बस की लगभग 51 सभी यात्रियों की एंटीजन टेस्टिंग की गई, जिसमे 6 लोग पाजिटिव आये। पाजिटिव लोगो को तत्काल लाइवलीहुड कोविड केअर सेंटर पहुचाया गया। आज प्रातः भी कृष्णा बस में 11 लोगो की टेस्टिंग की गई, जिनमे सभी यात्री नेगेटिव पाए गए।

प्रशासन ने बस मालिको को भी हिदायत दी है कि वो रांची से बस निकलने के पूर्व सुनिश्चित कर ले कि बसों में बैठने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच हो चुकी है या नहीं कलेक्टर ने आम लोगों से भी अपील की है कि कम से कम। अंतराज्यीय। आवागमन, अतिआवश्यक होने पर टेस्ट करा कर रिपोर्ट अपने साथ रखे। साथ ही साथ बॉर्डर पर जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करे।




अन्य सम्बंधित खबरें