news-details

आज से पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा....प्रश्नपत्र वेबसाइट और छात्रों के मोबाइल पर

पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा मंगलवार 15 जून से शुरू होगी। ऑनलाइन मोड में परीक्षा होगी, यानी छात्र घर से पेपर लिखेंगे। परीक्षा सुबह ग्यारह बजे से होगी। इसके आधे घंटे पहले प्रश्नपत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसके अलावा छात्रों के मोबाइल पर भी भेजे जाएंगे।कोरोना संक्रमण की वजह से रविवि की वार्षिक परीक्षा का आयोजन केंद्र में नहीं हुआ। ऑनलाइन मोड में पेपर होंगे। पिछली बार भी कोरोना की वजह से कुछ विषयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में हुई थी। लेकिन इस बार सभी विषयों की परीक्षा छात्र घर से देंगे। अफसरों का कहना है कि परीक्षा काे लेकर पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है इसलिए इसमें पूरक की पात्रता छात्रों को नहीं होगी। इसके अलावा छात्र पुनर्मूल्यांकन या पुनर्गणना के लिए भी आवेदन नहीं कर पाएंगे।

रविवि की वार्षिक परीक्षा में इस बार करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी है। सबसे ज्यादा छात्र बीए में है। पिछली बार की तुलना में बीए में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। इस बार 73 हजार छात्र हैं। इसी तरह बीकॉम में इस बार 23 हजार छात्र हैं। जबकि बीएससी में इस बार 29 हजार परीक्षार्थी हैं। इसी तरह इस बार एमए हिंदी में 5786, समाजशास्त्र में 5516, इंग्लिश में 4319, पॉलिटिकल साइंस में 3948 परीक्षार्थी हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें