news-details

रायगढ़ ब्रेकिंग :- सरपंच को हटाने अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश…लाकडाउन के कारण कार्यवाही में हो रही थी विलम्ब…

इन दिनों लैलूंगा क्षेत्र के सरपंच – सचिवों के दिन ठीक नही चल रहे हैं। हाल ही में ग्राम पंचायत लमडाँड़ को सरपंच को पद से पृथक किया जाकर कार्यवाहक सरपंच नियुक्त कर दिया गया थ। जिसके कुछ दिनों बाद अभी ग्राम पंचायत मुड़ागाँव के सरपंच की कार्य प्रणाली को लेकर ग्राम पंचायत के पंच गण एवं गाँव ग्रामीण बहुत परेशान थे। वहीं अब सभी पंचों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) न्ययालय लैलूंगा को अग्रिम कार्यवाही के लिये दिया गया था। जो कि कई महीनों से पंचायत का काम काज ठप पड़ा हुआ है। यह पूरा मामला है लैलूंगा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मुड़ागाँव का है। यहाँ की सरपंच सम्पति बाई पैंकरा जब से सरपंच बनी है, ग्राम पंचायत का विकास कार्य थम गया है। किसी भी निर्माण कार्य नहीं कराए जाने से पंचगणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं नियमों का पालन नही करना, साथ ही गाँव में हैंड पम्प मरम्मत, कोरोना माहमारी में प्रवासी मजदूरों के लिए लाए गए भोजन के बिल का भुगतान नही करना, जैसे विभिन्न समस्याओं के निराकरण नहीं कराना किसी भी प्रस्ताव या प्रमाण पत्र शासकीय अभिलेख या चेक में दस्खत नहीं करने से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसके के कारण ग्राम पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पा रहा था। लगभग सभी कार्य ठप पड़ गया है। इन सभी समस्याओं को लेकर सभी गाँव 20 पंचों ने 6 बिंदुओं पर सरपंच श्रीमती सम्पति बाई पैंकरा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव जारी कर छत्तीसगढ़ पंचायती राज्य अधिनियम के धारा 40 के तहत श्रीमती सम्पति बाई पैंकरा को पद से पृथक कर श्रीमती ललिता डेलकी को कार्यवाहक सरपंच के रूप में नियुक्त किये जाने अनुविभागीय अधिकारी लैलूंगा को आवेदन दिया गया है। मामला काफी लंबे समय लम्बित था। जो की कार्यवाही नही होने से ग्राम पंचायत के पंच तथा ग्रामीणों में काफी निराशा था। वहीं इस पूरे मामले को लेकर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लैलूंगा ने तत्काल कार्यवाही करने की बात कही।




अन्य सम्बंधित खबरें