news-details

टोनही प्रताड़ना से परेशान बुजुर्ग महिला की शिकायत के बावजूद नहीं लिखी गई एफआईआर.. पीड़िता ने की आत्महत्या

मुंगेली जिला में टोनही प्रताड़ना से एक बुजुर्ग महिला ने प्रताड़ित होकर अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसमें कुछ दिन बाद पीड़िता बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान अस्पताल मौत हो गया.

पूरा मामला चिल्फी चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम घठोली का है जहां एक आदिवासी बुजुर्ग महिला को गांव के कुछ दबंगो के द्वारा टोनही है करके उसको प्रताड़ित करते हुए गाली गलौच मारपीट किया करते थे और जान से मारने की धमकी दिया करते थे जिसकी शिकायत बुजुर्ग महिला ने चिल्फी चौकी में की थी लेकिन दबंगो के चलते एफआईआर दर्ज नही किया गया औऱ बार बार उसे बुजुर्ग महिला को चौकी से भगा दिया करते थे जिसके चलते दबंगो का हौसला और बुलन्द हो गया अनन्तः पीड़िता बुजुर्ग ने अपने ऊपर कैरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जहां ईलाज के दौरान बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हो गई ।

वही मृतिका की बहन ने इसकी शिकायत एसपी से की गई कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जल्द से जल्द ग्रिरफ्तार करने की मांग की गई जिस पर त्वरित कार्यवही करते हुए एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने चिल्फी चौकी सौपा जहा रज्जु,जगदीश, भारत,सरोजनी ,शुसीला बाई एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ टोनही प्रताड़ना अधिनियम धारा 506 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपीयो की तलाश में जुट गई है ।


अन्य सम्बंधित खबरें