news-details

कन्हारगाँव रेल्वे स्टेशन के पास हुए कन्हैयालाल गावड़े अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली सफलता।

दिनांक 03.06.2021को प्रार्थिया सम्पतिन बाई गावड़े की रिपोर्ट पर की रेल्वे स्टेशन ग्राम कन्हारगांव के पास झोपड़ी में कन्हैया गावड़े की सड़ी-गली लाश मिलने की रिपोर्ट पर थाना भानुप्रतापपुर में मर्ग क्र0 49/21धारा 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग पंजीबद्ध कर मर्ग पंचनामा कर जांच की जा रही थी। दिनांक 17.07.2021 को श्री सलभ कुमार सिन्हा (भा0पु0से0) पुलिस अधिक्षक कांकेर के निर्देश पर पुनः श्री गोरखनाथ बघेल अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ,श्री मोतीराम पटेल निरीक्षक थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर द्वारा सीन रिकएट किये जाने पर घटना स्थल रेल्वे स्टेशन भानुप्रतापपुर के सामने बने झोपड़ीनुमा घर का दरवाजा में अंदर की तरफ से दरवाजे की संकली मय ताले के लगाना सम्बवं नही होना तथा घटना स्थल से मृतक के मोबाइल एवं नई टीवीएस लूना का ना पाए जाने पर मोटरसायकल आरएमई-1 एवं मृतक के पूर्व के शिकायत पत्रों पर दिए गए मोबाइल नंबरों का सीडीआर लिये जाने पर मृतक का मोबाइल लोकेशन भिलाई में पाए जाने से मोबाइल धारक का पता करने पर तेरसु सोनकर एवं श्रवण सोनकर को पकड़कर पूछताछ करने पर उसका दोस्त सुरेंद्र कुमार गौर ने उपयोग करने देना बताया तथा उसके पास एक नई टीवीएस लूना होना भी बताया जिस पर सुरेंद्र गौर को पकड़कर पूछताछ करने पर कन्हैया गावड़े के पास इसका मामा कृपाराम रेल्वे स्टेशन पर समय पूर्व पहुचने से ट्रेन समय तक रुकने के लिए रखना तथा कन्हैया गावड़े घर का काम कर दो मजदूरी दूँगा कहने पर दो-तीन दिन रुक कर साथ मे रहकर काम करना व दारू पिना बताया एवं घटना दिनांक को बीड़ी नही लाने के बात पर गाली गलौच करने से पास में पड़े पत्थर से कन्हैया गावड़े के सिर में मारकर हत्या कर दरवाजे को सांकल और ताला लगाकर कन्हैया गावड़े की बाहर खड़ी टीवीएस लूना को लेकर भागा,मर्म जांच पर कन्हैया गावड़े की हत्या होना पाए जाने पर अपराध धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेंद्र गौर पिता राम अवतार गौर उम्र-30 वर्ष निवासी खुंडिया बांध थाना जिला मुंगेली को गिरप्तार कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें