news-details

दूध नदी में रिटेनिंग वॉल के लिए 2696.92 लाख स्वीकृत : शिशुपाल

सिवरेज ट्रिटमेन्ट प्लांट के लिए 22 करोड़ की स्वीकृृति

कांकेर नगर के लम्बे अरसों से बाढ़ नियंत्रण के लिए रिटेनिंग वॉल की मांग की जा रही थी जिसे संसदीय सचिव छ.ग. शासन शिशुपाल शोरी ने गंभीरता से लेते हुए स्वीकृृति करायी। व्यापारियों एवं नगर के लोग जो बाढ़ की चपेट में आने से प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में काफी नुकसान उठाते थे तथा दूध नदी का पानी शहर के बसाहट में आ जाता था जिससे आम नागरिक एवं आस पास के मौहल्ले में रहने वाले लोगों के घर के अन्दर, दुकान में पानी घुस जाने के कारण हमेशा परेशानी बनी रहती थी बाढ़ के साथ गंदे पानी में कई प्रकार के जीव जन्तु भी घरों और दुकानों के अन्दर घुस जाते थे जिससे हमेशा भय वातावरण बना रहता था तथा गंदे पानी के नगरीय बसाहट में आ जाने के कारण कई प्रकार की बिमारिया फैलने लगती थी अब उक्त रिेटनिंग वॉॅल निर्माण होने से इन सब समस्याओं से लोगों को निजात मिलेगी। उक्त कार्य छ.ग. शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर ने 20 जुलाई को प्रशासकीय स्वीकृृति प्रदान की है ।

शहर से गंदे पानी नालियों के माध्यम से दूूध नदी में अभी तक बहायी जाती रही है जिससे दूध नदी का जल दुषित हो जाता है दूध नदी के आस पास विचरण करने वाले पशु-पक्षी उक्त गंदे पानी को पीने से रोग ग्रस्त होकर मृत्यु तक हो जाता था अब नगर से निकलने वाले नालियों के माध्यम से गंदे पानी को एक बड़े नाली के माध्यम से सिवरेज ट्रिटमेन्ट प्लांट के माध्यम से पानी को साफ करके दूध नदी में बहाया जायेगा जिससे दूध नदी में स्वच्छ जल की धारा प्रवाहित होगी, जिसकेे संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी के द्वारा 22 करोड़ रूपये की स्वीकृृति दिलवायी गई है ।




अन्य सम्बंधित खबरें