news-details

कांकेर जिले को 735 मेट्रिक टन डीएपी व 521 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त

राज्य शासन की ओर से कांकेर जिले के विभिन्न समितियों के लिए 735 मेट्रिक टन डीएपी और 521 मेट्रिक टन यूरिया खाद का वितरण किया गया है। इस खरीफ वर्ष में 01 अप्रैल से 24 जुलाई के मध्य समितियों की ओर से यूरिया खाद 7014 मेट्रिक टन मांग के विरूद्ध 5196 मेट्रिक टन व डीएपी खाद 6423 मेट्रिक टन मांग के विरूद्ध 5508 मेट्रिक टन विपणन संघ के संग्रहण केन्द्रों से प्रदाय किया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें