news-details

सार्वजनिक स्थान पर ठेले में पिला रहा था शराब, पुलिस ने की कार्रवाई

पखांजूर पुलिस ने 25 जुलाई को मुखबीर की सुचना पर नया बाजार पखांजूर फारेस्ट आफिस के सामने मेन रोड़ के किनारे स्थित ठेले में रख कर अण्डा एवं मछली का चखना का व्यवस्था कर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराकर शराब पिलाने वाले को पकड़ा है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी दिपक समद्दार पिता उत्तम समद्दार निवासी नया बाजार पखांजूर के द्वारा नया बाजार पखांजूर फारेस्ट आफिस के सामने मेन रोड़ के किनारे स्थित ठेले में रख कर अण्डा एवं मछली का चखना का व्यवस्था कर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराकर शराब पिला रहा था, जिसके कब्जे से शिम्बा बीयर 50ml एवं 04 नग प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास पुलिस कब्जा में लिया गया, एवं आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत् पाये जाने से धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें