news-details

खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को दिया जायेगा कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण, चयन हेतु की जा रही काउंसिलिंग

जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसर खनिज विभाग के अधिकारियों एवं लाईवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर कांकेर के प्राचार्य एवं सहायक परियोजना अधिकारी सुनील नेताम द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में जाकर लोडर ऑपरेटर एवं सिक्योरिटी गार्ड का प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं के चयन हेतु काउंसिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। 

आज सोमवार को लाईवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर के प्राचार्य सुनील नेताम, खनिज निरीक्षक भरत बंजारे, कैटलिस्ट फाउंडेशन के डारेक्टर पुष्पराज पाण्डे, ग्राम पचायत भैसाकन्हार (क) के सरपंच एवं ग्राम पंचायत कच्चे के उप सरपंच और ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत भैंसकन्हार में कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवाओं के चयन हेतु काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत भैसाकन्हार (क), कच्चे एवं पर्रेकोड़ो के 125 प्रतिभागी काउंसिलिंग में शामिल हुए, इसके पहले ग्राम पंचायत चारगांव, हाहालद्दी एवं पर्रेकोड़ो में भी काउंसिलिंग आयोजित किया गया था, जिसमें कौशल उन्नयन के लिए 120 युवाओं का चिन्हांकन किया गया था।




अन्य सम्बंधित खबरें