news-details

स्वाधार गृह निगरानी एवं प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित स्वाधार गृह का समीक्षा बैठक अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य की अध्यक्षा में आयोजित की गई। संचालित स्वाधार गृह में 16 महिला एवं 09 बच्चे निवासरत है, पूर्व में भारतीय आदिमजाति सेवक संघ द्वारा संचालित कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशन में पूर्व में संचालित समिति को निरस्त करते हुए स्वाधार गृह का कार्य निगरानी एवं प्रबंधन जिला समिति द्वारा की जा रही है। रोजगार की तलाश में भटकने वाले पांच महिलाओं को उनके जीवन यापन की व्यवस्था कराते हुए उन्हें कृषि विज्ञान केन्द्र सिंगारभाट में कार्य देकर स्वाधार गृह के निगरानी में स्वरोजगार के लिए कृषि वैज्ञानिक केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक को निर्देशित किया गया। 

अपर कलेक्टर वैद्य ने समीक्षा करते हुए कहा कि जिन महिलाओं की आवास नहीं है, उन्हें अटल आवास योजना अंतर्गत महिलाओं को आवास उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किया जायेगा। उन्होंने स्वाधार गृह संचालन के लिए रिक्त प्राथमिक शाला बडेपारा गोविदपुर को शिक्षा विभाग द्वारा हस्तांतरित किये जाने पर एक सप्ताह के भीतर वर्तमान में संचालित पुराना राजवाड़ा मांझांपारा से गोविंदपुर किया जायेगा। अपर कलेक्टर द्वारा शुद्ध पेय जल की व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और मरम्मत एवं रंगरोगन के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया गया है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जे.एल. उईके, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली गोयल, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कावड़े, एसआई डी.आर. साहू, लोमेशमुनी बैरागी और संरक्षण अधिकारी तुलसी मानिकपुरी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें