news-details

कोरोना नियंत्रण के लिए टेस्टिंग बढ़ाने कलेक्टर ने दिये निर्देश

जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार ने कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना प्रकरणों की समीक्षा किया जाये तथा टेस्टिंग टीम को बढ़ाकर प्रतिदिन 4 से 5 हजार टेस्टिंग किया जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया जाये , लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाये तथा मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना से दंडित भी किया जाये। कोरोना पीड़ित मरीजों को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल अथवा कोविड केयर सेंटर में भर्ती होकर इलाज कराने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये हैं। 

विकासखण्डों में स्थित कोविड केयर सेंटरों की साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिये गये हैं। कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज समय-सीमा की बैठक में प्रकरणों की निराकरण की विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये। उनके माध्यम से कांकेर जल आवर्धन योजना को नगरपालिका कांकेर को हस्तांतरित करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया गया, साथ ही शासकीय संस्थाओं को भी नल कनेक्शन लेने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। स्कूल खोलने के संबंध में शासन से जारी दिशा निर्देश की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में एक प्रतिशत से कम कोरोना पॉजिटीव दर होने पर स्कूल खोला जाएगा, स्कूल खोलने के पहले पालक समिति, ग्राम पंचायत, वार्ड पार्षद इत्यादि से सहमति ले लिया जावे। कक्षाओं में 50 प्रतिशत से कम विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, वन मण्डलाधिकारी कांकेर अरविन्द पीएम, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, एसडीएम भानुप्रतापपुर जितेन्दर यादव, एसडीएम कांकेर यू.एस. बंदे, एसडीएम चारामा निशा नेताम मड़ावी, एसडीएम पखांजूर धनंजय नेताम सहित सभी जिला अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ व नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे।




अन्य सम्बंधित खबरें