news-details

भूपेश सरकार द्वारा 6000 रुपया प्रतिवर्ष भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर परिवारो को आर्थिक मदद देने का निर्णय सराहनीय - युगेश्वर साहू

छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐलान किया है कि वह ग्रामीण अंचल के भूमिहीन कृषि मजदूरों के परिवारों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी. ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के तहत यह राशि सीधे मजदूरों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. सरकार की इस योजना से लगभग 10 लाख से ज्यादा मजदूरों को फायदा मिलेगा.

युवा कांग्रेस बागबाहरा ग्रामीण (SM) के ब्लाक संयोजक युगेश्वर साहू (योगेश) ने छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल को सराहा है. उन्होंने कहा भूपेश सरकार द्वारा 6000 रुपया प्रतिवर्ष भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर परिवारो को मदद देने का निर्णय सराहनीय है.

युगेश्वर साहू ने सरकार के इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा की आज कोरोना संकट के कारण भूमिहीन कृषि मजदूरों की आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ गयी है. सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6 हज़ार रुपये आर्थिक मदद दिए जाने से न केवल भूमिहीन कृषि मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी बल्कि वे छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकते हैं तथा उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा तथा  हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और गांव,गरीब,मजदूर व किसान और समृद्ध होंगे।




अन्य सम्बंधित खबरें