news-details

प्रतिबंधित नशीली दवाइयां को बेचने के लिए तीन पर मामला दर्ज

पखांजूर पुलिस ने तीन आरोपियों पर नशीली दवाइयां को बेचने के लिए मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई 2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि विक्की तांती नाम का व्यक्ति निवासी पखांजूर नशीली दवाइयां बेचने का काम करता है, जो काले रंग के सुपर स्प्लेंडर मोटर सायकिल बिना नबर के से कापसी की तरफ गया है.
पुलिस ने बताया कि मुखबीर से प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु कार्यवाही के लिए रवाना हुआ, जहाँ थाना पखांजूर परिसर के सामने कापसी पखांजूर मुख्य मार्ग पर कुछ ही समय में कापसी की ओर से मुखबिर द्वारा बताया गया मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर आता दिखाई दिया.

पुलिस ने बताया कि उक्त मोटर साइकिल को इशारा कर रुकवाया गया, जिसमे मोटर सायकिल सवार आरोपी ने अपना नाम विक्की तांती पिता प्रफुल्ल तांती उम्र 38 वर्ष निवासी अस्पताल पारा पखांजूर बताया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्की तांती को तलाशी लेने पर मोटर सायकिल के टूल बक्स में Pronex spas plus कैप्सूल Dicyclomine hyodrochloride Tramadol hydrochloride and Acetaminoplen Capsules कम्पोिशन का 14 स्ट्रिप मिला.
पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्की तांती में कुल 14 स्ट्रिप में 112 कैप्सूल Pronex spas plus Dicyclomine hyodrochloride Tramadol hydrochloride and Acetaminophen Capsules जिनका composition each hard gelatin capsule contains Dicyclomine hydrochloride IP 10 mg tramadol hydrochloride IP 50 mg, Acetaminoplen IP 325 mg Excipients Q s का बरामद हुए, कुल 112 कैप्सूल में प्रतिबंधित tramadol hydrochloride की प्रत्येक कैप्सूल में 50 मिली ग्राम कुल 112 कैप्सूल में tramadol hydrochloride 5600 मिली ग्राम एवं सभी 14 स्ट्रिप पर बैच नंबर B.NO.C-210211 लिखा हुआ बरामद किया गया.

आरोपी विक्की तांती ने बताया कि उसने बरामद शुदा नशीली दवाइयों को बड़े कापसी निवासी स्वप्न माली पिता गोपाल माली निवासी बड़े कापसी से 150 रुपये प्रति स्ट्रिप की दर से कुल 2100 रुपये में खरीदा है, स्वप्न माली भी नशीली दवाओं की बिक्री करने का काम करता है वह बड़े कापसी के मण्डल मेडिकल के संचालक संजय मण्डल से नशीली दवाई अवैध रूप से खरीदी कर कापसी पखांजूर क्षेत्र में विक्रय करता है, वह अपने जेब में एवं अपने बुलेट मोटर साइकिल के टूल बक्स में रख कर खेरकट्टा डैम रोड कापसी में विकाश चंद्र विश्वास के दुकान के सामने नशीली दवाई बेचने का काम करता है आरोपी विक्की तांती ने अपने मेमोरेंडम में बताया कि स्वपन माली एवं संजय मंडल दोनों नशीली दवाई विक्रय करने में सक्रिय हैं आरोपी विक्की तांती का मेमोरेण्डम कथन समक्ष गवाह के लेख किया गया एवं आरोपी विक्की तांती से बरामद शुदा 14 स्ट्रिप में 112 कैप्सूल Pronex spas plus Dicyclomine hyodrochloride Tramadol hydrochloride and Acetaminophen Capsules मौके पर ही जप्त कर शीलबंद किया. तथा आरोपी विक्की तांती, स्वपन माली पिता गोपाल माली निवासी बड़े कापसी व संजय मण्डल निवासी बड़े कापसी का कृत्य धारा 22 NDPS Act के तहत दण्डनीय अपराध होने से अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें