news-details

जिले के भूतपूर्व सैनिकों से बिग्रेडियर विवेक शर्मा ने की चर्चा

शहीद जवानों के परिजनों को किया सम्मानित

राज्य सैनिक कल्याण के संचालक बिग्रेडियर विवेक शर्मा वी.एस.एम. (सेवानिवृत्त) ने आज जिला कार्यालय कांकेर के सभाकक्ष में जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकां की बैठक लेकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं आश्रितों के लिए संचालित छात्रवृत्रि योजना की जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिको को जाति, धर्म, ऊंच-नीच से ऊपर उठकर कार्य करने की आवश्यकता है, इससे भूतपूर्व सैनिकों को हमेशा सम्मान मिलेगा। 

ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) विवेक शर्मा ने कहा कि भूतपूर्व सैनिको की सुविधा के लिए पॉलीक्लिनिंक सैनिक विश्राम गृह और सैनिकों के परिजनों के ईलाज के लिए अस्पताल चिन्हांकित किया जायेगा, जिससे भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिल सकें। उन्होंने शहीद गणेशराम कुंजाम की माता श्रीमती जागेश्वरी कुंजाम और शहीद हरीराम तारम की पत्नी को शाल भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल उदया कुमार टी (से.नि.), वेलफेयर ऑफिसर सूर्यप्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार कांकेर आनंद नेताम सहित जिले के भूतपूर्व सैनिक भी मौजूद थे। जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने इस अवसर पर संचालक सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ को अपनी समस्या से अवगत कराया।




अन्य सम्बंधित खबरें