news-details

न्यायालय में कार्य करने वाली महिला कर्मचारी के यहाँ दिन-दाहाड़े चोरी, मामला दर्ज

कांकेर के सिविल लाईन में न्यायालय में कार्य करने वाली एक महिला कर्मचारी के यहाँ दिन-दाहाड़े चोरी होने का मामला सामने आया है.

जुही सोनी उम्र 29 वर्ष ने पुलिस को बताया कि सीजेएम न्यायालय कांकेर मे डी. डब्लू के पद पर कार्यरत और माहुर पारा सिविल लाईन कांकेर मे शासकीस क्वाटर रहती.    

जूही ने बताया कि 13 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे वह प्रतिदिन की भांति न्यायालय कार्य हेतु घर मे ताला लगाकर गई थी. इसके बाद जब वह काम करके वापस अपने घर करीबन शाम 06.30 बजे आई तो उसके घर का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था, जहाँ अंदर घर के आलमारी मे रखे   सोने का हार लगभग 38 ग्राम कीमती लगभग 2,00,000 रू एंव सोने का झुमका लगभग 14 ग्राम कीमती लगभग करीबन 25,000 रू , चांदी का बिछिया 04 नग कीमती करीबन 1000 रू , चांदी का दो जोडी पायल कीमती 2500 रू नही था.

जुही ने बताया कि कोई अज्ञात चोर उसके शासकीय मकान का ताला तोडकर घर मे घुसकर आलमारी खोलकर सोने एंव चांदी के जेवरात जुमला कीमती लगभग 2,28,500 रू का चोरी कर ले गया है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 380-IPC, 454-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें