news-details

दो सुने मकान में ताला तोड़कर अलमारी से गहने और नगदी की चोरी

कांकेर के दो अलग-अलग स्थानों में चोरी होने पर मामला दर्ज करवाया गया है.

प्रार्थी लोकेश कुमार रामटेके ने पुलिस को बताया कि 14 अगस्त 2021 को लगभग 08.00 बजे वह अपने निजी काम से अपनी पत्नी चंचल रामटेके के साथ गृह ग्राम सुरूंगदोह गया था, वहां से 16 अगस्त  के सुबह करीबन 09.00 बजे अपने किराये के मकान में पहुंचा तो घर का ताला में लगा कुंडी पहले से टूटा हुआ था, तथा घर का सामान बिखरा पड़ा था.

इसके बाद लोकेश कुमार बेडरूम गया तो वहां आलमारी में रखे सामान को जिसमें लगभग 70000 रूपये नगदी दो गुल्लक से करीबन 2000 रूपये तथा सोना 10 ग्राम किमती 30,000 रूपये, सोने का ईयररिंग एक जोड़ी वजनी लगभग 8 ग्राम किमती करीबन 24000 रूपये, सोने का टाप्स एक जोड़ी वजनी करीबन 6 ग्राम किमती करीबन 18000 रूपये, सोने का मंगल सूत्र तीन नग वजनी करीबन 40 ग्राम किमती 120000 रूपये, सोने की एक नग अंगूठी वजनी करीबन 5 ग्राम किमती करीबन 15000 रूपये, दो जोड़ी चांदी के पायल वजनी करीबन 10 तोला किमती करीबन 3000 रूपये, कुल जुमला किमती करीबन 2,82,000 रू. का नहीं था.

इसी तरह प्रार्थिया शांति रंगारे ने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त 21 को दोपहर 01.00 बजे वह अपने पति तामेश्वर लाल रंगारे से मिलने के लिये लोहन्डीगुडा घर मे ताला लगाकर चाबी अपने साथ लेकर गई थी.

इसके बाद प्रार्थिया जब अपने पति से मिलने के बाद वापस अपने घर लोहन्डीगुडा से कांकेर आज 16 अगस्त 21 के दोपहर करीबन 01.30 बजे अपने घर आई तो देखी तो घर मे लगे दरवाजा का हुक टुटा हुआ था घर अंदर जाकर देखी तो बेडरूम मे रखा आलमारी खुला हुआ था जिसमे नगदी रकम लगभग 30,000 रू नही था.

प्रार्थिया ने बताया कि उसके मकान का दरवाजा का ताला तोडकर घर मे घुसकर कोई कीमती लगभग 37500 रू को चोरी कर ले गया है.

दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत अपराध पंजीबध किया है.





अन्य सम्बंधित खबरें