news-details

भानूप्रतापपुर को जिला बनाने सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गुरुवार को सर्व आदिवासी समाज भानूप्रतापपुर को जिला बनाने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा एक तरफ अंतागढ़ को जिला बनाने की बात की जा रही है दूसरी तरफ पखांजूर को बंग समाज के द्वारा जिला बनाने कि बात और भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग की जा रही है। इसमें देखना पड़ेगा कौन जिला बन पाता है जिला बनने की बात की जाए तो संपूर्ण संसाधनों की उपलब्धता बाकी जगहों से भानुप्रतापपुर बेटर है।दूरी की बात की जाए तो अंतागढ़ वालों को जिला मुख्यालय कांकेर आने के लिए 90 किलोमीटर का रास्ता सफर करना पड़ता है।

और पखांजूर की बात की जाए तो 120 से 130 किलोमीटर का रास्ता सफर करना पड़ता है। इस प्रकार यदि भानूप्रतापपुर जिला बन जाता है तो अंतागढ़ वासियों को 30 किलोमीटर की दूरी होगी और पखांजूर के लिए 70 से 80 किलोमीटर होगा अब देखना पड़ेगा कि शासन इस पर क्या फैसला लेता है।




अन्य सम्बंधित खबरें