news-details

मोदी के फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम में जिले के 700 प्रतिभागी ने लगाई दौड़

नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन

बसना: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर में फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं बसना में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने बुधवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. जिसमें लगभग 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

अग्रवाल ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 13 अगस्त को शुरू हुआ यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा। जब हम आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहे हैं तो हमें स्वस्थ भारत के लिए संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि यही मजबूत भारत होगा. मैराथन दौड़ शहीद वीर नारायण सिंह चौक से प्रारंभ होकर खेमड़ा ग्राम का एक चक्कर लगाते हुए नीलांचल भवन में समाप्त हुई। मैराथन दौड़ में नीलांचल सेवा समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदाय किया गया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, कराटे संघ के अध्यक्ष वरुण पाण्डे, सचिव उपेन्द्र प्रधान, सुश्री दीप्ती खांडेकर समाज सेविका बिलाईगढ़, विनोद कर्ष, किरण पटेल प्रभारी भगतदेवरी, विधिक सलाहकार शीत गुप्ता, पत्रकार प्रकाश सिन्हा, देशराज दास, सुखदेव दास,संतोष गुरु गोसाई, कराटे संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र ड़डसेना, दालेशर राणा अध्यक्ष बागबाहरा, हेमराज साहू, खिलेश्वर बरिहा, राजेश चक्रधारी, जगन्नाथ साहू, केदारनाथ दीवान, दिगविजय साहू, लखेश्वर बरिहा प्रभारी कसडोल, उदय बेरवाल बिलाईगढ़ प्रभारी, मीरा पंडा सहायक प्रभारी पिथौरा, जीवन दास, योगेश्वरी जगत सहायक प्रभारी, हरिशंकर देवांगन, गौतम पालेश्वर, उदय मौजूद रहे। मंच का संचालक शिक्षक विवके दास ने किया।

विजेताओं को मिला पुरस्कार

नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने मैराथन दौड़ में 5-5 विजेताओं को साल श्रीफल के साथ प्रणाम पत्र, मोमेंटो और नगद पुरस्कार वितरण किया गया. वही 10 लोगो को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. विजेताओं में महिला वर्ग में 1 सरोजनी, 2 जानकी ठाकुर, 3 जमुना चौहान, 4 नोनीबाई

5 किरण भोई है. वही बालक वर्ग में 1 अमन राणा, 2 चंद्रहास दीवान, 3 ललित बरिहा, 4 देवकुमार सिदार, 5 उमेंद्र साहू समेत समस्त 10-10 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित समस्त कोच, कराटे संघ, शिक्षक एवं कन्या शाला बसना के स्काउट गाईट के छात्राओं का भी सम्मान किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें