news-details

कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन सांसद व विधायक की उपस्थिति में हुआ संपन्न

ग्राम करन्दोला में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति करन्दोला के तत्वाधान में प्रो कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दीपक बैज ने संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र में ऐसा कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन होते रहता है और खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलता है इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि सर्वप्रथम समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अहम भूमिका थी और समिति के सदस्यों को यह भी कहना चाहता हूं कि समय-समय पर ऐसे प्रतियोगिता होते रहना चाहिए जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और आने वाली पीढ़ी भी देखकर कुछ सीखेंगे जिससे हमारे गांव राज्य देश का नाम रोशन होगा और इस प्रतियोगिता में रांधना की टीम ने प्रथम एवं कोटवेल की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सांसद व विधायक के हाथो से प्रथम पुरस्कार 21000 रु. एवं द्वितीय पुरुस्कार 11000 रु. पुरस्कार प्रदान किया गया इस दौरान कार्यक्रम में निर्देश दीवान जिला पंचायत सदस्य ,संतोष बघेल सरपंच करन्दोला,भुषण गुप्ता जनपद सदस्य,नानू कश्यप जनपद सदस्य , खुलेश्वर कश्यप जनपद सदस्य, उमा ठाकुर , उमाकांत ठाकुर , लक्ष्मी सिन्हा,चमन ठाकुर,भूपेन्द्र वर्मा,सोनसिंग ठाकुर,जगत ठाकुर,आशीष गुप्ता,गजेंद्र ठाकुर,बाबू मिश्रा,रवि नामदेव,सुखचंद कश्यप,जागेश्वर कश्यप,शंकर बघेल,परमेश्वर ठाकुर,तिरेन्द्र मरकाम , त्रिलोक कश्यप,कुबेर राजपूत,ढोई राम,नरेंद्र कश्यप,नरेंद्र ध्रुव,लोकेश कश्यप,भोलेन्द्र ठाकुर,राजू ठाकुर,छबील ग्रामीणजन एवं दर्शक उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें