news-details

SSC ने विभिन्न विभागों में निकाली बम्पर भर्ती

SSC ने केंद्र सरकार के 271 विभागों में  SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज IX 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 24 सितंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न सिलेक्शन पोस्ट के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 3261 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को एक कैटेगिरी के पद के लिए केवल एक बार आवेदन करना होगा.

महत्वपूर्ण तारीखें :

1. आवेदन की तारीख शुरू - 24 सितंबर 2021

2. आवेदन की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर  2021

3. कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथियां - जनवरी/फरवरी 2022

वैकेंसी डिटेल्स:
केंद्र सरकार के 271 विभागों के लिए होने वाली कुल 3261 पदों में एससी के 477, एसटी के 249 पद, ओबीसी के 788 पद, अनारक्षित 1366 पद और ईडब्लयूएस के 381 पद हैं. शेष पद दिव्यांग व अन्य वर्ग के लिए रिजर्व हैं. इनमें 400 से ज्यादा पोस्ट मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए हैं. वहीं 146 पद रिसर्च असिस्टेंट के लिए व 62 पद जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट के लिए हैं.

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ें.

नोटिफिकेशन - Download




अन्य सम्बंधित खबरें