news-details

भक्तिमय हुआ गरियाबंद,नवरात्र में माता की पूजा का विशेष आर्षकण का केन्द्र बना हुआ है..सिविल लाईन स्थित गौरीशंकर मंदिर

नवरात्र के पावन अवसर पर इन दिनो गरियाबंद भक्तिमय है। सिविल लाईन गरियाबंद में गौरीशंकर मंदिर इन दिनों नवरात्र में माता की पूजा का आर्षकण का केन्द्र बना हुआ है। माता गौरी स्वयं शिव जी के साथ शिव परिवार रूप मे एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग के साथ स्थापित है। दिनों दिन इस मंदिर की महत्व बढ़ता जा रहा है। अष्टमी तिथि बुधवार को शाम महाशिवरात्रि पूजन हवन पश्चात आरती होगी माता गौरी जहॉ अपने स्वामी शिव जी और पुत्रो कार्तिक और गणेश के साथ विराजमान है इस लिए भक्तो की मनोकामना जल्दी पूरी करती है उनके आशीर्वाद के लिए लोग पूरे नवरात्र में अपने अपने ढंग से पूजा अर्चना कर रहे है। अष्टमी की तिथि की पूजा बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसदिन माता गौरी को प्रसन्न कर लेने से मातृशक्ति का आशीर्वाद वर्षभर प्राप्त रहता है। इस मंदिर में प्रायः यह देखा जा रहा है श्रावण मास शिवरात्रि के साथ ही दोनो नवरात्र में विधि विधान से अनुष्ठान होने पर लोग अपासना उपरांत खुशी महसूस करते है और दर्शनार्थियों के दूखो का अंत होता है। अष्टमी के हवन पश्चात दीप दान आरती का दृश्य मनोरम होता है।




अन्य सम्बंधित खबरें