news-details

छत्तीसगढ़ वन विभाग 158 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

CG PSC Forest Sercice में पूर्व में आवेदन प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित विध उक्त दिनांक 31/10/2021 मध्यान्ह 12:00 बजे से 04/11/2021 रात्रि 11:59 बजे तक अवधि में परीक्षा केन्द्र का चुनाव नहीं करते है, तो ऐसी स्थिति में आयोग द्वारा परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया विष्ट जा सकेगा, जो अंतिम एवं अपरिवर्तनीय होगा।

उक्त प्रकरणों में आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन हेतु किसी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग के अंतर्गत सहायक वन संरक्षक/वनक्षेत्रपाल के कुल रिक्त 178 पदों की पूर्ति हेतु द्वा विज्ञापन क्रमांक 07/2020/परीक्षा/दिनांक 04/06/2020 जारी किया गया था।

उक्त विज्ञापन की कंडिका 02(i) आवश्यक शैक्षणिक अर्हता को विलोपित करते हुए निम्नानुसार संशोधन किया गया है अब कृषि विषय को भी इसमें पात्र किया गया है । कृपया विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कर लेवें

विभाग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार CG FOREST सेवा EXAM-2021 के लिए उम्मीदवार दिनांक 11/10/2021 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 30/10/2021 रात्रि 11:59 बजे तक अपना आवेदन विभाग की वेबसाइट www.psc। cg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।
CG FOREST SERVICE EXAM-2020 के पद के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन सीजी PSC वन सेवा परीक्षा 2021 ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से ही जमा कराके भेजना होगा।

जिन अभ्यर्थियों ने दिनांक 16/06/2020 से 15/07/2020 तक CG PSC Forest Sercice Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ वन सेवा (संयुक्त) परीक्षा-2020 हेतु आवेदन कर चुके हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा CG PSC Forest Sercice Recruitment 2021 के लिए पूर्व में प्राप्त तथा शुद्धि-पत्र में दर्शित अवधि में प्राप्त होने वाले आवेदनों की संख्या को देखते हुए पूर्व में संभाग स्तर पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों को निरस्त करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकांश जिलों में नए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

जिन अभ्यर्थियों द्वारा CG PSC Forest Sercice Recruitment 2021 में पूर्व में आवेदन प्रस्तुत किया है, उन्हें दिनांक 31/10/2021 मध्यान्ह 12:00 बजे 04/11/2021 रात्रि 11:59 बजे तक परीक्षा केन्द्र का चुनाव का विकल्प दिया जावेगा।


रिक्त पद की भर्ती के लिए महत्वपूर्ण जानकारी निम्नानुसार है –

पद नाम एवं रिक्त पदों की कुल संख्या –

सहायक वन सरंक्षक 21 पद , वन क्षेत्रपाल – 157 पद कुल पदों की संख्या 178 पद

वेतन –

cg forest service में चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल – 12 के मुताबिक वेतन बैंड रूपये 15600 – 39100 + ग्रेड वेतन 5400 (56100 ) प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जायेगा .

शैक्षणिक योग्यता –

  • उम्मीदवार को जीव विज्ञान , भौतिक , रसायन में से कम से कम एक विषय के साथ हायर सेकण्डरी परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए .
  • मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से वनस्पति शास्त्र , कम्पुटर विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, बागवानी , गणित , संख्यीकी, भौतिक, पशु विज्ञान, प्राणी शाश्त्र में स्नातक या समक्ष अथवा अभियांत्रिकी या तकनिकी की किसी भी शाखा में या विषय में स्नातक उम्मीदवार भी अपना आवेदन करने के लिए पात्र है योग्यता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें
  • कृषि स्नातक विषय वाले भी पात्र होंगे

शारीरिक मापदंड –

  • ऊंचाई – एस टी उम्मीदवार पुरुष के लिए 152 से मी तथा महिला उम्मीदवार के लिए 145 से मी अन्य सभी वर्ग के पुरुष उम्मीदवार के लिए ऊंचाई 163 सेमी व महिला उम्मीदवार के लिए 150 सेमी निर्धारित है
  • सीना – पुरुष उम्मीदवारों के लिए 79 महिला उम्मीदवारों के लिए 74 सेमी निर्धारित है तथा न्यूनतम सीना विस्तार 5 सेमी आवश्यक है

शरीरिक दक्षता परिक्षण – 04 घंटे पैदल चाल पुरुष उम्मीदवार 26 किमी महीला उम्मीदवार 16 किमी

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क के रूप में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जो की छत्तीसगढ़ के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं निः शक्तता से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 300 रूपये का शुल्क तथा शेष सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।

उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/कैश डिपोजिट के माध्यम से किया जा सकता है।
आयु सीमा –

इस विज्ञापन के लिए अभयर्थी की आयु दिनांक ०१-०१-२०२० को २१ वर्ष से कम तथा ३० वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

परन्तु forest recruitment में छत्तीसगढ़ के स्थानीय मूल निवासियों अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष के स्थान पर 40 होगी अधिकतम आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गए आदेशों के तहत नियमानुसार छूट दी गई है विस्तृत जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें.

कैसे करें आवेदन –

 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11/10/2021 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 30/10/2021 रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in पर किए जा सकेंगे।

विज्ञापित पद पर चयन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आयोग द्वारा अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा आयोजित किया जा सकता है .

महत्वपूर्ण तिथी –

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का दिनांक 11/10/2021 को मध्यान्ह 12:00 बजे ऑनलाइन आवेदन बंद होने का दिनांक – 30/10/2021 रात्रि 11:59 बजे





अन्य सम्बंधित खबरें