news-details

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अब राशन कार्ड हुआ अनिवार्य, बिना राशन कार्ड के नहीं आएंगे पैसे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए राशनकार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर दर्ज होने के बाद ही पति या पत्‍नी में किसी एक को पीएम किसान सम्मान निधि की 2000 रुपये की किस्‍त (PM KISAN Installment) मिलेगी. योजना के तहत नए पंजीकरण पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य (Ration Card Mandatory) होगा. पीएम किसान के रजिस्‍ट्रेशन की व्यवस्था में अब कई परिवर्तन कर दिए गए हैं. अब राशन कार्ड की अनिवार्यता के साथ दस्‍तावेजों की सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.

डॉक्‍यूमेंट्स की हार्डकॉपी जमा करना जरूरी नहीं
पीएम किसान योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन की नई व्‍यवस्‍था के तहत अब बिना राशन कार्ड नंबर के पंजीकरण नहीं हो सकेगा. इसके अलावा अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्‍म कर दी गई है. अब डॉक्‍यूमेंट्स की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. इससे किसानों का समय बचेगा. साथ ही नई व्यवस्था में योजना को ज्‍यादा पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई है.




अन्य सम्बंधित खबरें