news-details

रायगढ़: रूपाणाधाम कंपनी के प्रदूषण से परेशान होकर ग्रामीणों ने कलेक्टर व जिला पर्यावरण अधिकारी को सौपा ज्ञापन...

रायगढ़: औधोगिक जिला रायगढ़ में लगातार उद्योग की विस्तार के लिए जनसुनवाई आयोजित की जा रही है , जिला लगातार औधोगीकरण की ओर अग्रसर हो रहा है लेकिन जिले में विकास के साथ साथ लगातार विनाश नजर आ रहे हैं जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीण भुगत रहे है, शनिवार को जिला मुख्यालय से महज 20 कीलोमीटर दचर स्थित सराईपाली गांव के ग्रामीण रूपाणाधाम कंपनी के प्रदूषण से परेशान होकर रायगढ़ कलेक्टर व जिला पर्यावरण अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा ।

ग्रामीणों ने लिखा है की हमारे ग्राम सराईपाली में विकास के नाम पर पिछले एक दशक से लगातार कंपनियां खुली है और इन कंपनियों की वजह से धूल धुआं शोर आदि प्रदूषण के आयाम देखने को मिल रहे हैं कंपनियां लगातार औद्योगिक कानून का उल्लंघन कर रही हैं और सरकार द्वारा बनाए गए नियमों एवं निर्देशों का उल्लंघन सतत कर रही है और संविधान द्वारा हमें जो अधिकार प्राप्त हैं उन अधिकारों का हनन कर रही है संविधान के अनुच्छेद 21 में साफ – साफ लिखा है कि हम भारत के नागरिकों को शुद्ध वातावरण में जीने का अधिकार है शुद्ध पानी पीने का अधिकार है शुद्ध वातावरण में रहने का अधिकार है.

परंतु हमारे इन अधिकारों का सतत हनन हो रहा है जिससे हमारा यह पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो गया है यहां प्रदूषण की मात्रा अत्यधिक हो चुकी है जिसका साक्षी आप हमारे क्षेत्र की पेड़ पौधों से लगा सकते हैं आसपास के पूरे पेड़ पौधे काले पड़ गए हैं और सराईपाली में स्थित निस्तार योग्य तालाब जहां पूरा गांव निस्तार करता है वह तालाब प्रदूषण की चपेट में आने से पूर्ण रूप से काला हो गया है अगर इस पर हम स्टार करते हैं तो हमें अनेक प्रकार की बीमारियां चर्म रोग होंगे जो लोग इस पर नहा रहे हैं उन लोगों पर कई प्रकार की बीमारियां देखने को मिल रही है जिनकी जांच करने की आवश्यकता है ।

हम अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए आपसे विनती कर रहे हैं हमारे संविधान अधिकारों की रक्षा करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है कृपया अपनी जिम्मेदारी निभाए और हमारे अधिकारों की रक्षा करें अगर हमारे अधिकारों की रक्षा नहीं होती और प्रदूषण कम नहीं होता तो आगे उग्र आंदोलन होने की संभावना होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी क्योंकि इस विषय पर पिछले कई वर्षों से लगातार हमारे ग्राम द्वारा आपको बढ़ते प्रदूषण की सूचना दिया गया है ।

साथ ही मामले को गंभीरता से देखते हुए तत्काल कार्यवाही करने की गुहार भी लगाई है.




अन्य सम्बंधित खबरें