news-details

मूलभूत सुविधाओं से वंचित साँवलीबरस गाँव को मिला एस. एस. बी का सहारा: गाँव में लगाया सोलर लाइट

33वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केवटी के कमांडेंट विजय सिंह के नेतृत्व में वाहिनी के कार्यक्षेत्र में स्थित नक्सल प्रभावित इलाकों में नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम जारी हैं। गाँवों में इसके तहत मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सम्बन्धित प्रयास फोर्स द्वारा अपने स्तर पर किये जाते हैं। इसी के तहत आज दिनाँक 07 नवंबर को एस. एस. बी कैम्प कोसरोंडा ने गाँव सांवलीबरस (कोसरोंडा पंचायतर्गत) में एक सोलर लाइट स्थापित किया। इससे अब रात के समय गाँव में हमेशा रोशनी रहेगी और आमजन का जीवन पहले से आसान होगा। सांवलीबरस पंचायत कोसरोंडा से आज भी सड़क से नहीं जुड़ पाया है इस कारण यहाँ किसी भी तरह की सुविधायें नहीं पहुंच पाती।

फोर्स के जवान सोलर लाइट कंधे पर उठाकर गाँव पहुंचे और गाँव के लिये मदद का हाथ बढ़ाया। इस दौरान गाँव मुखिया राम कोमरा, धनीराम नेताम, धनबती नूरेटी, मगंल राम, लखमा कोमरा तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे और एस एस बी के कार्यक्रम से लोग खुश नजर आए। कैम्प कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट राज कुमार कुमावत ने ग्रामीणों से बातचीत की और बताया कि सशस्त्र सीमा बल रावघाट रेलवे प्रोजेक्ट की सुरक्षा के अलावा जन कल्याण के कार्य भी लगातार करता रहा हैं ताकि गरीबी और संसाधनों के अभाव से जूझ रहे आमजन को मदद मिल सके। इससे पूर्व भी एस. एस. बी द्वारा कोसरोंडा, रेखाभाट, सत्तीघाट, सलामपारा इत्यादि गांवों में ऐसे ही कई सोलर लाइट लगाए जा चुके हैं और आगे भी 33वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केवटी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी।




अन्य सम्बंधित खबरें