news-details

रायगढ़ में फिर संदिग्ध मांस पकड़ाया, मकान मालिक घर से गायब, पिकअप चालक हुवा नौ दो ग्यारह... मामला गम्भीर..

रायगढ़। दिनांक 10.11.2021 की रात्रि करीब 10:00 बजे थाना चक्रधरनगर अंतर्गत जिला पंचायत के पीछे वार्ड क्रमांक 26 के एक मकान में पिकअप वाहन से संदिग्ध मांस लाया गया, मोहल्लेवासियों द्वारा मकान मालिक से संदिग्ध मांस के संबंध में पूछताछ किए तो मकान मालिक घर से कहीं चला गया । वहीं पिकअप वाहन के चालक से मांस के संबंध में मोहल्लेवासी पूछताछ किए तो पिकअप वाहन का चालक वाहन को बैककर (पीछे कर) साइड लगाने के बहाने से तेज गति से वाहन को लेकर मौके से भाग गया । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विमल यादव द्वारा चक्रधरनगर पुलिस को वाहन से संदिग्ध मांस लाए जाने की सूचना दिए जाने पर तत्काल चक्रधरनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पार्षद प्रतिनिधि एवं मोहल्लेवासियों ने एक पिकअप वाहन से तीन बोरी संदिग्ध मांस घर में छोड़े जाने की जानकारी दी गई । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध मांस को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया है, जिसे कल पशु चिकित्सालय रायगढ़ में परीक्षण कराया जावेगा ।

संदिग्ध मांस के रिपोर्ट प्राप्ति पश्चात अग्रिम विधि अनुसार कार्यवाही संबंधितों के विरुद्ध की जावेगी । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मकान मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है तथा प्रत्येक गतिविधियों पर पुलिस नजर रखे हुए है ।




अन्य सम्बंधित खबरें