news-details

कैसे हुआ जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश? जल्द होगा खुलाशा...

8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जांच पूरी हो गई है और जांच रिपोर्ट आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी जाएगी. बता दें कि इस हादसे में वायुसेना का MI-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसकी जांच ट्राई सर्विसेज की टीम कर रही है.

एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अगुवाई वाली जांच टीम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विस्तार से बताएगी कि आखिर किन हालात में ये हादसा हुआ था और वायुसेना का MI-17 हेलीकॉप्टर क्यों क्रैश हो गया. रक्षा मंत्री के सामने प्रेजेंटेशन के दौरान जांच टीम के साथ वायु सेना के सीनियर अफसर भी मौजूद रहेंगे.

जांच रिपोर्ट में ब्लैक-बॉक्स का डेटा भी शामिल

जांच कमेटी ने वायुसेना और थलसेना के संबंधित अधिकारियों के बयान रिकॉर्ड किए हैं. साथ ही उन स्थानीयों लोगों से भी बातचीत की है, जो इस दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी थे. इसके अलावा उस मोबाइल फोन की जांच भी की गई है, जिससे क्रैश से तुरंत पहले का वीडियो शूट किया गया था. क्रैश हुए हेलीकॉप्टर का एफडीआर यानि फ्लाईट डेटा रिकॉर्डर यानि ब्लैक-बॉक्स भी घटनास्थल से बरामद कर लिया गया था. उसका डेटा भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें