news-details

मोदी ने कोविंद से की मुलाकात, राष्ट्रपति ने सुरक्षा चूक पर जताई चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की और इस दौरान श्री कोविंद ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के समय उनके सुरक्षा बंदोबस्त में हुई गम्भीर चूक पर गहरी चिंता जतायी।

राष्ट्रपति भवन ने प्रधानमंत्री के साथ  कोविंद की मुलाकात के बारे में एक बयान में कहा, “ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कल पंजाब में उनके काफिले की सुरक्षा में हुई चूक पर सीधे उनसे जानकारी प्राप्त की। 

ट्विटर पर इस बयान में कहा गया है, “ राष्ट्रपति ने इस गंभीर चूक पर अपनी चिंता व्यक्त की।”गौरतलब है कि  मोदी कल भठिंडा से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जा रहे थे। रास्ते में एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री के काफिले को कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया था।

 मोदी वहां करीब 20 मिनट तक फंसे रहे और अंतत: उनके काफिले को भठिंडा हवाई अड्डे वापस आना पड़ा।इससे पहले  कोविंद ने प्रधानमंत्री को फोन करके भी उनसे बातचीत की थी।




अन्य सम्बंधित खबरें