news-details

बसना : सप्ताह भर बाद खुला आसमान, क्षेत्र में मनाया जा रहा पुषपुन्नी त्यौहार, चिकन दुकानों में जुटी भीड़.

बारिश और बदली के सप्ताह भर बाद आज आसमान खुलने से लोगों को राहत महसूस हुई है. धुप निकलने के साथ लोग आज क्षेत्र में पुषपुन्नी त्यौहार मना रहे हैं, हलाकि तिथि के अनुसार पुषपुन्नी 17 जनवरी यानि की सोमवार को है, लेकिन पुषपुन्नी त्यौहार में क्षेत्र के लोग छेरछेरा के साथ चिकन-मटन के व्यंजनों का भी मजा लेते हैं.

इस बार पुषपुन्नी की तिथि सोमवार को पड़ने से क्षेत्र में अधिकांश लोग आज रविवार को ही त्यौहार का आनंद ले रहे हैं, हलाकि कल भी कई लोग पुषपुन्नी का त्यौहार मनाएंगे.

वहीं त्यौहार के साथ आज सुबह से ही चिकन-मटन की दुकानों में जमकर भीड़ जुटी रही, साथ ही क्षेत्र के कई व्यापारी आज अपनी दुकाने बंद रखे हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें