news-details

छत्तीसगढ़ में मादा बाघ की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित कानन पेंडारी चिड़ियाघर में एक मादा बाघ की मौत हो गई है। वह पिछले कुछ समय से बीमार थी।

कानन पेंडारी चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कानन पेंडारी चिड़ियाघर में बुधवार को उपचार के दौरान एक मादा बाघ की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मादा बाघ को अचानकमार बाघ अभयारण्य के वन परिक्षेत्र छपरवा से गंभीर अवस्था में कानन पेंडारी लाया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि वन अधिकारियों और चिकित्सकों की उपस्थिति में बाघिन का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बाघिन की उम्र लगभग 13 वर्ष थी। वन अधिकारियों ने बताया कि उम्रदराज होने के कारण बाघिन के कई महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

उन्होंने बताया कि बाघिन को आठ जून 2021 को अचानकमार अभयारण्य के वन परिक्षेत्र छपरवा के सांभर धसान सर्किल से घायल अवस्था में कानन पेंडारी लाया गया था। बाघिन का उपचार जंगल सफारी नवा रायपुर के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर राकेश वर्मा के नेतृत्व में किया गया था।




अन्य सम्बंधित खबरें