news-details

CMHO को निलंबित कर क़ानूनी कार्यवाही करने एवं सीधी भर्ती के नियुक्ति आदेश निरस्त करने की मांग

स्वास्थ्य सयोजक कर्मचारी संघ छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने आज बस्त्तर संभाग आयुक्त कमिश्नर से भेट कर CMHO बीजापुर डॉ सुनील भारती के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के विभिन पदों पर सीधी भर्ती मे अनियमितता एवं नियम विरूद्ध कार्य करने तथा आर्थिक लेनदेन की शिकायत को लेकर भेंट कर पूरी दस्तावेजों एवं सबूतों के साथ भेट की. कमिश्नर ने मामले की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जाँच टीम गठित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
विदित हो की डॉ सुनील भारती ने हाल ही में CMHO का पदभार ग्रहण किया था और आते ही सीधी भर्ती में भारी अनियमिता एवम नियम विरूद्ध तरीके से आर्थिक लेनदेन कर सीधी भर्ती क़ी गई.

प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने कहा की योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी ही सीधी भर्ती के पात्र हैं ! डॉ सुनील भर्ती की मनमानी कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी !शिकायत का दौर यही पर थमने नही देंगे बल्कि राज्यपाल,मुख्यमंत्री ,स्वाथ्य्य मंत्री ,प्रभारी मंत्री बस्तर ,सांसद बस्तर ,विधयाक बीजापुर ,स्वास्थ्य सचिव ,संचालक ,सयुक्त संचालक ,मानवाधिकार आयोग ,एवं न्यायालय की शरण में जायेंगे एवं बीजापुर chmo के द्वारा की जा रही भ्रस्टाचार की शिकायत कर कार्यवाही की माँग करेंगे इस भेंट वार्ता में प्रदेश अध्यछ टार्जन गुप्ता ,प्रदेश उपाध्यछ हरीश जायसवाल ,संभाग अध्यछ बस्तर सौरभ गौड़ ,उपाध्यछ आत्माराम जोशी ,सचिव शिव भंडारी एवं  मीडिया प्रभारी दिनेश पराते उपस्थित थे.




अन्य सम्बंधित खबरें