news-details

महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल, एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के बागी विधायक के साथ गुवाहाटी पहुंचे, 40 विधायक साथ होने का दावा.

महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल मचा है. एकनाथ शिंदे के बवाल के बाद उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. खतरा शिवसेना के अंदर ही है. शिवसेना की मंगलवार को हुई बैठक में 55 में से केवल 22 विधायक ही पहुंचे थे. गुवाहाटी पहुंचकर शिंदे ने कहा कि शिवसेना के 40 विधायक मेरे साथ हैं. हम लोग बालासाहेब के हिंदुत्व को आगे लेकर जाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के कुल 55 विधायक हैं. ऐसे में अगर शिंदे ने 40 विधायकों को अपनी तरफ कर लिया है तो यह ठाकरे को करारा झटका है.

एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के बागी विधायक गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. ये लोग गुजरात के सूरत से यहां आए हैं. शिंदे के साथ शिवसेना के 34 विधायक और सात निर्दलीय विधायक हैं.

एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी के लिए निकलने से पहले सूरत में मीडिया से बात की. वह बोले कि हमने बालासाहेब की शिवसेना नहीं छोड़ी है और ना छोड़ेंगे. हम लोग बालासाहेब का हिंदुत्व आगे लेकर जाएंगे.




अन्य सम्बंधित खबरें